नरकटियागंज में बिजिली चोरी करने का मामला सामने आया है जिसमें 10 लोगों को पकड़ा गया है। दरअसल विद्युत सहायक अभियंता प्रशांत कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली को लेकर विभाग ने सघन अभियान चलाया गया। जिस दौरान मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने के मामले में 10 लोगों पर जुमाना लगाया गया है। इसके साथ ही चोरी करने के मामले में शिकारपुर थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
सभी लोगों पर लगा जुर्माना
शहरी विद्युत कनीय अभियंता गौतम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। शिवगंज के कृष्णा प्रसाद पर 39720 रुपए, मीना देवी पर 46177 रुपए, गुड्डू प्रसाद पर 29897 रुपए, अजय कुमार पर 61897 रुपए, धर्मशाला रोड के रंजीत प्रसाद पर 52157 रुपए, मारवाड़ी मोहल्ला के विवेक चंद गोयल पर 57028 रुपए, हाई स्कूल चौक के मनोज कुमार जयसवाल पर 63790 रुपए, पुरानी बाजार के मंगनी ठाकुर पर 39893 रुपए, कन्हैया प्रसाद जयसवाल पर 45253 रुपए और मिश्रा मार्ग के दुकान संचालक देवपाल आर्यन पर 29536 रुपए जुर्माना लगाया गया है।
विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद थे
वही विभाग के इस अभियान में ग्रामीण जेई चंडी चरण दास, लाइनमैन रमेश कुमार पांडेय, मानवबल संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, रुपेश कुमार, सुरज कुमार आदि शामिल रहे।