पटना: इंडक्शन कोर्स को लेकर बिहार कैडर के 11 आईपीएस अधिकारी 2 सितंबर से 11 अक्टूबर तक हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी जाकर प्रशिक्षण लेंगे। बता दें 46 वां इंडक्शन कोर्स को लेकर इन अफसरों को मनोनीत किया गया है। वहीं इस दौरान राज्य की विधि व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इसे लेकर इनके रिक्त स्थान पर सरकार ने प्रतिस्थानी की व्यवस्था की है। इसे लेकर गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है।
बताते चलें कि बिहार स्वाभिमान विशेष पुलिस बाल्मिकी नगर के समादेष्टा मिथिलेश कुमार की जगह पर बगहा के एसपी सुशांत कुमार सरोज काम देखेंगे। बिहार विशेष आर्मड पुलिस-7 कटिहार के समादेष्टा हरि शंकर कुमार की जगह पर रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार संजय भारती को प्रतिस्थानी बनाया गया है। एआईजी आधुनिकीकरण आलोक की जगह आंतरिक व्यवस्था से काम चलाया जायेगा। पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा मनीष कुमार सिन्हा की जगह पर हरि मोहन शुक्ला प्रतिस्थानी होंगे। महेंद्र कुमार बसंत्री की जगह अजय कुमार पांडेय लेंगे। अन्य की व्यवस्था आंतरिक रहेगी ।
पूरी लिस्ट देखें