गोपालगंज जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। यह कामयाबी एसआईटी को मिली है, जिसका नेतृत्व गोपालगंज सदर एसडीपीओ एवं सदर पुलिस निरीक्षक हीरालाल प्रसाद कर रहे थे। एसआईटी ने कुचायकोट थाना क्षेत्र में 11 लुटेरों को धर दबोचा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई है।
JDU का विकेट क्या गिरा, BJP के मन में लड्डू फूटा
पुलिस को सूचना मिली थी की कुचायकोट थाना के सासामुसा शिव मंदिर के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। गठित एसआईटी की टीम ने कार्यवाई कर लूट की एक ब्रेजा कार के साथ 2 महिला अपराधी सहित 11 को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए गोपालगंज के आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार 11 लुटेरों के पास से एक पिस्टल सेमी आटोमेटिक, दो देसी पिस्टल, तीन पिस्टल का गोली, दो देसी 315 बोर की गोली,एक एयर गन, तीन चाकू एवं 11 मोबाइल भी बरामद हुआ है।
तीसरी बार उपेंद्र कुशवाहा ने बनाई नई पार्टी, नाम रखा राष्ट्रीय लोक जनता दल
आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ये सवारी बनकर वाहनों को भाड़े पर ले जाते और लूटपाट करते थे। इसमें महिला अपराधी की सक्रियता रहती थी। इन लोगों ने लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। छापामारी दल में सात पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। गिरफ्तार अपराधियों में बंटी पांडेय, इरशाद अली,सुनित कुमार,रबे आलम, दानिश खान, अंकेश कुमार, अंकुर कुमार, मुस्कान कुमारी,जैनब खातून एवं मुजफ्फरपुर का प्रशांत कुमार शामिल है। प्रशांत कुमार लूटी गयी वाहनों की खरीद फरोख्त करता था।