अररिया में बकरा नदी पर बन रहा पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। देखते ही देखते पुल देधराशायी हो गया, और पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया, और उसके तीन पाये पानी में बह गए। अररिया के बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा था, मंगलवार की दोपहर नदी में पानी का बहाव जैसे ही तेज हुआ, पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया।
3 दिन बाद खुले शेयर मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, इन शेयर्स में रही तेजी
‘अधिकारियों की लापरवाही से गिरा पुल‘
इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई है। घटना की जानकारी पर निर्माण कंपनी के अधिकारियों समेत जिले के तमाम बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण करोड़ों की लागत से बन रहा पुल पानी में बह गया है। सिकटी विधायक विजय मंडल के अनुसार जिले के ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से यह पुल तैयार किया गया था। जमीन पर ही पिलर गाड़कर इसे तैयार किया गया था। एप्रोच रोड भी नहीं बना था। करीब 12 करोड़ की लागत वाली करीब 100 मीटर का यह पुल था। इसका उद्घाटन नहीं हुआ था, पूरी तरह से कंप्लीट भी नहीं था।