रविवार की शाम को दानापुर के टेम्पू स्टैंड से एक बच्ची का अपहरण हो गया। इस बात की रिपोर्ट बच्ची के दादा ने दानापुर थाने में की है। दादा चंदेश्वर राय ने बताया कि वे और उनकी पोती दोनों एक पार्टी से लौट रहे थे। सगुना मोड़ पर ऑटो से उतरकर जब दादा ऑटो वाले को पैसे देने लगे इसी क्रम में बच्ची गायब हो गयी। बाद में दादा और परिवार वालों ने बच्ची को ढूंढने की बहुत कोशिश की, लेकिन उन्हे कोई सफलता नहीं मिली। थक हारकर वे अंततः थाने की शरण में गये। रिपोर्ट लिखने के साथ थाने की पुलिस जांच में जुट गयी। अपहरण की घटना वाले जगह पर लगे सीसीटीवी को खंगालने पर पता चला कि उस ऑटो पर उन दादा पोती के साथ आ रहे एक अजनबी शख्स ही बच्ची को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाते कैमरे में दिखा। फिलहाल पुलिस अपहृत बच्ची और अपहरणकर्ता को ढूंढने में लगी है। पुलिस ने विश्वास दिलाया है कि जल्द हीं बच्ची को खोज निकाला जायेगा। बच्ची की उम्र 12 वर्ष बतायी गयी है।