औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के गठौली पंचायत अंतर्गत सुंदर बिगहा गांव में 16 वर्षीय छात्रा प्रियांशु कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता सुरेंद्र राम ने थाने में आवेदन देकर पूरी स्थिति स्पष्ट की है।
दरअसल, मृतका के पिता सुरेंद्र राम शुक्रवार को एक शादी समारोह में गए थे। शनिवार सुबह जब उन्होंने अपनी बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा कि प्रियांशु दुपट्टे के सहारे छत के कुंडी से लटकी हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी मैट्रिक परीक्षा को लेकर काफी तनाव में थी और फेल होने का डर व्यक्त कर रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह घटना इस बात का संकेत है कि परीक्षाओं में फेल होने का डर छात्रों के लिए कितना गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्या बन सकता है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, और इनसे परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। यह महत्वपूर्ण है कि हम छात्रों को समझाएं कि परीक्षाएं जीवन का अंत नहीं हैं और असफलता से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमें उन्हें मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक करना चाहिए और उन्हें सहायता के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
छात्रों को परीक्षा के तनाव से निपटने में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन: URL National Mental Health Helpline: 1860-2662345
- आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन: URL Suicide Prevention Helpline: 091-24311919
- AASRA: URL AASRA: 91-9820466726