शेखपुरा शहर में स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) की शाखा से भारी मात्रा में सोना चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। भोजडीह रोड के पटेल चौक पर स्थित इस बैंक की शाखा के लॉकर से चोरी हुई है। इस घटना के बाद टाउन थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को हिरासत में ले लिया है।
टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक के कुछ कर्मियों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। विस्तृत जांच के बाद ही चोरी के मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, चेबाड़ा के करंडे गांव के एक बैंक ग्राहक ने गोल्ड लोन लिया था, जिसकी लोन राशि तीन दिन पहले चुका दी गई थी। लेकिन, बैंक प्रबंधन ने ग्राहक को तीन दिनों से लॉकर की चाबी खो जाने की बात कहकर सोना नहीं लौटाया। इस बात से परेशान ग्राहक ने बैंक के उच्च अधिकारियों और टाउन थाना को सूचना दी।
गुरुवार को बैंक के वरीय अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच की, जिसके बाद पुलिस ने शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मियों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित ग्राहक का दावा है कि चोरी गए सोने की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। इस घटना के बाद इलाहाबाद बैंक की शेखपुरा शाखा में शुक्रवार को बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप है।
इससे पहले भी बरबीघा शहर में फाइनेंस कंपनी के लॉकर से भारी मात्रा में सोना लूटने की घटना घट चुकी है। इस घटना ने इलाहाबाद बैंक शाखा शेखपुरा से जुड़े खाताधारकों और गोल्ड लोन धारकों की चिंता बढ़ा दी है।