लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही मुंगेर में अवैध हथियारों की मांग बढ़ने लगी है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और मुंगेर लोकसभा सीट के लिए 13 मई को मतदान होना है. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अपराधी सक्रिय हो गए हैं. सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. इस दौरान मकान मालिक समेत तीन हथियार कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानिए क्या मिला छापेमारी में
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार मकान मालिक मो. तारिक अनवर उर्फ सब्बु ने पूछताछ में बताया कि उसने एक महीने पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. महताब और बनौधा गांव निवासी मो. बदरूद्दीन उर्फ मन्नु को अपना मकान किराए पर दिया था. ये दोनों शख्स हथियार बनाने का काम करते हैं.
मकान किराए पर देने के दौरान तय हुआ था कि प्रति पिस्टल दो हजार रुपये किराया दिया जाएगा. बिजली से चलने वाली मशीनों का बिल भी यही दोनों देंगे. पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद छापेमारी की गई. गौरतलब है कि अभी हथियार पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुए थे. पुलिस ने चार अधबने पिस्टल बरामद किए हैं.
पहचान की जा रही है हथियार लेने वाले की
एसपी ने बताया कि मो. महताब और मो. बदरूद्दीन को एक हथियार कारोबारी ने चार पिस्टल सप्लाई करने का ऑर्डर दिया था. पुलिस से बचने के लिए ही ये दोनों अपने घर से दूर किराए पर रहकर काम कर रहे थे. पुलिस उस हथियार कारोबारी की पहचान कर रही है जिसने इनको ऑर्डर दिया था. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
पेशेवर हथियार बनाने वाले हैं दोनों आरोपी
एसपी ने बताया कि मो. महताब और मो. बदरूद्दीन पेशेवर हथियार बनाने वाले हैं. इन दोनों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और ये जेल भी जा चुके हैं. जमानत पर छूटने के बाद फिर से वही धंधा शुरू कर देते हैं. पुलिस इनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जानकारी जुटा रही है ताकि इस बार इन्हें जमानत न मिल सके. tunesharemore_vert