पटना: बिहार में कोरोना का टीकाकरण शुक्रवार को 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। राज्य में अब कुल टीकाकरण 10, 00, 64, 370 हो गया है। शुक्रवार को कोरोना टीके की 6, 06, 598 डोज लगाई गई है। सबसे अधिक सीवान में 40 हजार डोज लगी है। सारण दूसरे स्थान पर है, जहां 39 हजार डोज लगी है। औरंगाबाद में 32 हजार, समस्तीपुर में 30 हजार, गया में 26 हजार डोज लगी है। पिछले 17 दिनों में राज्य में 1 करोड़ से अधिक टीका लगाया गया है। 14 दिसंबर को राज्य में कोरोना टीके का आंकड़ा 9 करोड़ के पार पहुंचा था। बिहार ने जुलाई महीने से छह महीने में छह करोड़ का अभियान शुरू किया था लेकिन राज्य 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। बिहार में अबतक कुल पहली डोज 5,78,10,138 तथा सेकेंड डोज की संख्या 4,22,54,702 है।