शेखपुरा में सदस्यता महापर्व में शामिल हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है अगले साल होने वाले बिहार विधान सभा के चुनाव में विपक्ष का सुफड़ा पूरी तरह से साफ हो जाएगा। एनडीए पूरी एकजुटता के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। इसको लेकर रालोमो के साथ एनडीए के सभी सहयोगी दल राज्य की सभी 243 विधान सभा सीटों पर पूरी तैयारी कर रहे हैं।
नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर क्या बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
कुशवाहा गुरुवार को शेखपुरा के दल्लू चौक पर पार्टी की जिला इकाई द्वारा आयोजित सदस्यता महापर्व पर आम सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होने कहा केंद्र में नरेंद्र मोदी तथा बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं। आम नागरिक से लेकर महिलाओं, विद्यार्थियों, किसानों, व्यापारियों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। नीतीश कुमार की सरकार ने अनुसूचित जातियों तथा कमजोर वर्ग को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम सामने दिखने लगा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव : ‘आप’ ने जारी की पहली लिस्ट… तीन सीटिंग MLA के टिकट काटे
सभा में कुछ लोगों द्वारा शेखपुरा विधान सभा पर रालोमो के दावे की तख्तियां दिखाने पर पार्टी सुप्रीमो ने कहा किस सीट पर कौन लड़ेगा यह निर्णय हम नहीं, एनडीए में बैठकर लिया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ पटेल ने कहा शेखपुरा क्षेत्र के खेतों को सालों पर सिंचाई सुविधा के लिए सकरी-नाटी नदी जोड़ने की योजना को हरी झंडी मिल गई है। अब कौआकोल से शेखपुरा होते हुए मोकामा तक नई सड़क के लिए काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पप्पू राज मंडल तथा संचालन गुरु जी ने किया।