पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में जहरीली शराब से अबतक 22 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या लागतर बढ़ रही है। पहले आठ लोगों के मरने कि सूचना आई थी, अब यह संख्या बढ़ कर 22 हो गई है। वही दर्जन भर लोग इलाजरत हैं। जिले के 6 गांवों के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को शराब पी थी। रात से सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। अगले दिन एक-एक कर मौत होनी शुरू हो गई।
इलाजरत मरीज कह रहे शराब पी
सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक एसएन सिंह के अनुसार भर्ती मरीज बता रहे हैं कि पहले वे शराब पीये फिर उसके बाद सब की तबियत बिगड़ने लगी।जिले के सुगौली, हरसिद्धि, पहाड़पुर, तुरकौलिया क्षेत्र के लोगों के मरने कि सूचना है। इस मामले में जांच करने के लिए पटना से एक स्पेशल टीम मोतिहारी जा रही है। इसमें 5 पुलिस अफसर शामिल हैं। इनमें 2 DSP और 3 इंस्पेक्टर हैं। वहीं जिले के DM-SP का कहना है कि डायरिया-फूड पॉइजनिंग से मौतें हुई हैं। इस घटना पर CM नीतीश कुमार ने कहा- लोगों को गलत काम नहीं करना चाहिए। बार-बार बताया जाता है।