बिहार के 243 विधायकों को मार्च 2025 तक आवास मिल जाएगा । 243 में से 143 विधायक को सिर्फ 8 महीने के लिए आवास मिलेगा। फिलहाल 100 विधायकों को आवास एलॉट किया गया है। बाकी बनना बाकी है। वहीं सभी MLC को आवास आवंटित किया जा चुका है। भवन निर्माण विभाग द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से आज सूचना भवन के संवाद कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री जयंत राज द्वारा यह जानकारी दी गई। इस अवसर विभाग सचिव कुमार रवि सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित रहें।
8 साल में बने 243 आवास
विधायकों के लिए आवास बनने में 8 साल का वक्त लगा है। 2017 में MLA फ्लैट बनना शुरू हुआ था। विधायक आवास बनाने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई की गई। निर्माण में देरी की वजह से उन्हें ब्लैक लिस्टेड भी किया। इसके बाद फिर दूसरे एजेंसी को टेंडर देने के बाद 2022 में विधायकों का आवास नए सिरे से बनाना शुरू हुआ।
बापू टावर को 2,600 लोगों ने देखा
राजधानी पटना में बने बापू टावर को पिछले 28 दिनों में 2,600 लोगों ने देखा। हर दिन लगभग 100 बापू टावर को देखने पहुंच रहे हैं। बिहार सरकार ने बापू टावर को आम लोगों के लिए 2 अक्टूबर को लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण किया है। बापू टावर को देखने के लिए कोई शुल्क नहीं ली जा रहीं। आने वाले दिनों में टिकट जरूर शुरू किया जाएगा। बापू टावर में महात्मा गांधी से जुड़ी स्मृतियों, प्रतीक चिन्ह और उनके दार्शनिक को रखा गया है।
पटना में कई आईकॉनिक भवनों का निर्माण
विगत 15-20 वर्षों में भवन निर्माण विभाग द्वारा राजधानी क्षेत्र पटना में कई आईकॉनिक भवनों का निर्माण किया गया है तथा कई कार्यालय भवनों के उन्नयनीकरण का कार्य किया गया है। नए भवनों के निर्माण एवं पुराने भवनों के उन्न्यनीयकरण से राजधानी क्षेत्र के व्यापक स्वरूप में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट परिलक्षित होता है। राजा बाजार फ्लाईओवर से उतरने के पश्चात सरदार पटेल भवन की मनोरम वास्तुकला सहज ही लोगों का ध्यान आकृष्ट करती है। यह बिहार का पहला भवन है, जिसके निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का उपयोग किया गया है।
दरभंगा से मुंबई के बीच इंडिगो के उड़ान की बुकिंग आज से शुरू
विश्वेश्वरैया भवन एवं विकास भवन के उन्नयनीकरण के पश्चात ये पुराने भवन भी अत्यंत आकर्षक स्वरूप में दिखने लगे हैं। इन भवनों के साथ बेसमेंट पार्किंग का निर्माण किया गया है जिससे वाहनों के सुगम एवं सुचारू पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसमें लगाए गए फसाड लाईटिंग रात्रि प्रहर में इन भवनों को और अधिक सुंदरता प्रदान करते हैं। बिहार संग्रहालय का भवन आधुनिक वास्तुकला का उत्कृष्ट नमूना है। इस भवन को कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। आयकर गोलंबर के पास निर्मित नियोजन भवन भी अपना एक अलग पहचान रखता है।
पप्पू यादव ने कहा- गिरिराज सिंह की सुरक्षा ज्यादा जरूरी… नहीं तो कहेंगे मुसलमान ने मार दिया !
तारामंडल, पटना उन्नयन कार्य के उपरांत राज्य भर के लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। नेहरू पथ पर अवस्थित ये सभी भवन तथा नवनिर्मित नेहरू पार्क पटना शहर को एक नया एवं आकर्षक स्वरूप प्रदान कर रहा है। शास्त्रीनगर में वरीय पदाधिकारियों के लिए बहुमंजिले आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है। इसके समीप ही योग एवं ध्यान केन्द्र का निर्माण किया गया है। बिहार योग विद्यालय मुंगेर के सहयोग से यहा नियमित योगाभ्यास की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।