बिहार के भोजपुर में सड़क हादसा हो गया। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। भोजपुर के चरपोखरी में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 18 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के समीप हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।
घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही और शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया। घटना के बाद गांव के लोग वहां पहुंचे और घायलों को निकाल कर इलाज के लिए चरपोखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक चरपोखरी थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में मुकुंदपुर छोटी नहर के पास तिलक से लौट रहा ट्रैक्टर नहर में पलट गया। इस ट्रैक्टर पर 20 से 25 लोग बैठे हुए थे। हादसे में सभी लोग मुकुंदपुर गांव के रहने वाले विनोद की बेटी फूला कुमारी के तिलक समारोह में गए थे। तिलक समारोह से वापस लौटने के दौरान ट्रैक्टर गांव के ही एक छोटी नहर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन के करीब लोग जख्मी हैं। मरने वालों में अगिआंव बाजार क्षेत्र के तिवारीडीह के खैरी गांव निवासी स्वर्गीय अघानु मुसहर का 60 वर्षीय पुत्र भदई मुसहर, अगिआंव बाजार के तिवारिडीह खैरी गांव के जगदीश मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र निर्मल मुसहर और गड़हनी थाना क्षेत्र के नतमपुर गांव निवासी टेंगारी मुसहर का 40 वर्षीय पुत्र जगत मुसहर है। जगत मुसहर और निर्मल मुसहर आपस में जीजा-साला थे। घायलों का इलाज जिले के अलग-अलग अस्पतालों और आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।