मधेपुरा जिला के उदाकिशनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक निजी विद्यालय के छत की चहारदीवारी गिरने से 3 छात्र घायल हो गए और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। नेशनल डीएवी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल बिल्डिंग के दूसरे मंज़िल की छत की चहारदिवारी आज सुबह गिर गई, जिसकी चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए। सभी घायल बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए उदाकिशनगंज पीएचसी लाया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
नवादा में शादी समारोह के दौरान दीवार गिरने से अफरा-तफरी, 12 लोग घायल
घटना के संबंध में बताया गया कि विद्यालय का हॉस्टल पुराने जर्जर भवन में चल रहा था। हॉस्टल के ऊपरी मंज़िल पर पानी जमा होने के कारण उसकी चाहरदीवारी और छत काफी कमजोर हो चुका था। आज सुबह जब तीन बच्चे स्कूल परिसर में छत के किनारे नल पर स्नान कर रहे थे, उसी वक्त स्कूल की दूसरी मंज़िल के छत की रेलिंग गिर गई जिसमें तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी और दारोगा जीतेन्द्र ठाकुर आदि ने विद्यालय और अस्पताल का निरिक्षण किया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बताया कि मामले में विद्यालय प्रबंधन की साफ़ लापरवाही सामने आ रही है। आखिर जर्जर भवन में बच्चों को क्यों रखा जा रहा था? इस लापरवाही के कारण कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। उन्होंने मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का भरोसा दिलाया।