चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी मिले पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आज सजा सुनाई जाएगी। लालू समेत 38 दोषियों को जज का ऐलान होगा। रांची सीबीआई कोर्ट के विशेष जज एसके शशि की कोर्ट ऑनलाइन दोषियों को सजा सुनाएगी। सभी दोषियों को जेल से दोपहर 12 बजे ऑनलाइन कोर्ट में पेशी होगी। इसके बारी-बारी से सजा की सुनाई जाएगी। फिलहाल लालू रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं।
75 आरोपियों को पाया गया है दोषी
सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 15 फरवरी को 75 आरोपियों को दोषी ठहराया था। इनमें से 38 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। उक्त तिथि को कोर्ट ने 35 दोषियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई थी। 50 हजार रुपए से दो लाख रुपए तक का अर्थदंड भी लगाया गया है। वहीं, कोर्ट ने सात महिलाओं समेत 24 आरोपियों को बरी किया था। लालू प्रसाद के वार्ड में लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एक ऑपरेटर रहेगा, जो कोर्ट की ऑनलाइन लिंक से लैपटॉप को कनेक्ट करेगा और फिर लालू अपनी सजा सुन सकेंगे।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ के लिए दो खिलाड़ियों को बाहर करने पर पूर्व चयनकर्ता ने उठाया सवाल
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided