बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णिया शहरों की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। इन शहरों में जल्द ही 400 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 1032 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत होगी खरीद
प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत इन बसों की खरीद की जाएगी। केंद्र सरकार इस योजना में 60 फीसदी यानी 728.42 करोड़ रुपये का खर्च उठाएगी, जबकि राज्य सरकार 40 फीसदी यानी 303.58 करोड़ रुपये देगी।
पटना को सबसे ज्यादा, अन्य शहरों को 50-50 बसें
इन 400 बसों में से पटना को सबसे ज्यादा 150 बसें मिलेंगी, जबकि बाकी पांच शहरों को 50-50 बसें दी जाएंगी। इन बसों के चलने से शहरों में प्रदूषण कम होगा और यात्रियों को भी आरामदायक सफर मिलेगा।
डीएम और परिवहन विभाग करेंगे निगरानी
योजना की निगरानी के लिए संबंधित जिलों में जिलाधिकारी (डीएम) को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राज्य स्तर पर परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव या विशेष सचिव इस पर नजर रखेंगे।
ऑटो और ई-रिक्शा के लिए भी योजना
परिवहन विभाग शहरों में यातायात सुधारने के लिए ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के संचालन की भी योजना बना रहा है।