बिहार में लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक कुल वोटिंग 42.95% हुई है। सबसे ज्यादा पाटलिपुत्र में 49.89 प्रतिशत मतदान हुए, तो वहीं सबसे कम पटना साहिब में 36.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं अगर अलग-अलग सीटों की शाम 3 बजे तक के मतदान फीसदी…
पटना साहिब- 36.85
पाटलिपुत्र- 49.89
आरा- 40.98
बक्सर- 45.90
सासाराम- 44.80
काराकाट-45.06
जहानाबाद- 43.46
नालंदा- 38.49
परिवार के साथ डॉ.सुनील कुमार सिंह ने डाला वोट
डॉ. सुनील कुमार सिंह ने अपने परिवार के साथ सातवें चरण की वोटिंग के दौरान एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कहा कि ये देश का चुनाव है। जनता अपने मुद्दों पर वोट डाल रही है। उनके साथ 90 वर्षीय पिता उमेश्वर प्रसाद सिंह ने भी अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद उन्होंने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। डॉ. वर्षा सिंह, डॉ.अंशुमान सिंह, अनिता सिंह आदि ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पटना में मतदान करने पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बोले- INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग जारी है। लास्ट फेज में बिहार की 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। सातवें चरण के लोकसभा चुनाव में 8 सीटों पर कुल 134 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 12 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। करीब डेढ़ करोड़ मतदाता 1 जून को इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला लेने वाले हैं। चुनाव आयोग की जानकारी के अनुसार कुल एक करोड़ 62 लाख 4594 मतदाता हैं।
वोटिंग के बीच बोले उपेन्द्र कुशवाह… पूरे क्षेत्र से अच्छी खबर आ रही है, हम 40 सीट जीत रहे हैं
अंतिम चरण के मतदान में पटना साहिब से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, काराकाट से पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और आरजेडी से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के भाग्य का फैसला होना है।