बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में सोमवार को मतदान के दौरान कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान दो करोड़ सात लाख रुपये नकदी और चार करोड़ 49 लाख रुपये की कीमत की 2,11,779 लीटर शराब भी बरामद की गई।
वहीं, मतदान से पहले मॉकपोल के दौरान 36 कंट्रोल यूनिट, 45 बैलेट यूनिट और 59 वीवीपैट बदले गए थे। मतदान के दौरान 28 कंट्रोल यूनिट, 32 बैलेट यूनिट और 86 वीवीपैट बदलने पड़े।
मतदान के दौरान सीतामढ़ी जिले में 20, मधुबनी जिले में एक, सारण जिले में तीन और दरभंगा जिले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पांचवें चरण में करीब 40 हजार सुरक्षा बलों और 18 हजार 800 होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था। पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 3872 संवेदनशील टोलों की पहचान की गई थी और सीतामढ़ी और मधुबनी की करीब 78 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 57 चेकपोस्ट लगाए गए थे।
वैशाली जिले के गंडक व गंगा दियारा और सारण जिले के गंडक, गंगा और घाघरा नदी दियारा क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए 10 बोट के साथ 40 जवानों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा 20 घुड़सवार दल भी लगाए गए थे। मतदान से पहले अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के तहत 5936 गैर-जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया और 41434 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। आदर्श आचार संहिता के पालन के तहत 180 अवैध हथियार बरामद किए गए और 4918 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 40 मामलों में कार्रवाई की गई।