जून की झुलसाने वाली गर्मी के बाद बिहार में मौसम ने करवट बदली है. सूबे के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट आई है और हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, मानसून तो बिहार पहुंच चुका है, लेकिन कई इलाकों में अभी तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 1-2 दिनों में पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. साथ ही विभाग ने उत्तर बिहार के कुछ जिलों के लिए कल यानी रविवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों के अंदर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. 30 जून को पश्चिम चंपारण, कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं, 1 जुलाई को सीमांचल और 2 जुलाई को कोसी और दक्षिण बिहार में भी भारी बारिश हो सकती है.
गौरतलब है कि शुक्रवार से ही कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखी गई, तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई. हालांकि, पटना समेत दक्षिण बिहार के ज्यादातर इलाकों में अभी भी लोग गर्मी से परेशान हैं.
इन जिलों में हो सकती है अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पटना, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में 1 से 2 जुलाई के बीच अच्छी बारिश हो सकती है. वहीं, 30 जून को पूर्णिया और मधेपुरा में भी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा विभाग का कहना है कि उत्तर बिहार के गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर और अररिया समेत कई इलाकों में 2 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है.
किसानों के लिए राहत की खबर
अच्छी बारिश की ये खबर किसानों के लिए भी राहत की खबर है. उम्मीद जताई जा रही है कि बारिश होने से सूखे की स्थिति से कुछ निजात मिल सकेगी और फसलों को भी फायदा होगा.