यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे द्वारा समस्तीपुर मंडल के मेहसी स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का प्रायौगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.
- गाड़ी सं. 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस चार मार्च से मेहसी स्टेशन पर 00.59 बजे पहुंचकर 01.01 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस चार मार्च से मेहसी स्टेशन पर 18.56 बजे पहुंचकर 18.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस चार मार्च से मेहसी स्टेशन पर 14.35 बजे पहुंचकर 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दिनांक 10 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 14.10 बजे पहुंचकर 14.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15268 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस 6 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 04.38 बजे पहुंचकर 04.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15267 लोकमान्य तिलक-रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस 9 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 17.41 बजे पहुंचकर 17.43 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 7 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 15.38 बजे पहुंचकर 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस 9 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 02.04 बजे पहुंचकर 02.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 7 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 07.51 बजे पहुंचकर 07.53 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
- गाड़ी सं. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 10 मार्च से मेहसी स्टेशन पर 02.11 बजे पहुंचकर 02.13 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.