गोपालगंज पुलिस ने एक सघन अभियान चलाकर जिले में अवैध शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस अभियान के तहत पुलिस ने पिछले आठ वर्षों में सबसे अधिक, 57,000 लीटर अवैध शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मार्च महीने में जिले भर के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में यह जब्ती की गई। सर्वाधिक बरामदगी कुचायकोट थाना पुलिस द्वारा बलथरी चेक पोस्ट के पास से की गई, जहां से 32,722 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
अभियान के दौरान, पुलिस ने शराब के सेवन के आरोप में 514 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, अवैध शराब की बिक्री और वितरण में संलिप्त 360 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसपी प्रभात ने जारी विज्ञप्ति में कहा, “इससे पहले जुलाई 2023 में जिले में सबसे ज्यादा 52,000 लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। इस बार के अभियान में हमने उस रिकॉर्ड को पार कर लिया है। 57,000 लीटर की बरामदगी यह दर्शाती है कि जिला पुलिस अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।”
एसपी ने यह भी बताया कि जिला पुलिस शराब माफिया के खिलाफ निरंतर कार्रवाई करेगी और जिले में शराब के अवैध कारोबार को समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाएगी।