बिहार की राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज से एक फर्जीवाडा का मामला सामने आया है। अस्पताल में फर्जी तरीके से कई नर्स और पारा मेडिकल के छात्र मरीजों को ईलाज करते हुए पकडे गए। जिसके बाद से अस्पलात और नर्स क्वाटर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सिक्यूरिटी अधिकारी ने दी पूरी जानकारी
सिक्यूरिटी अधिकारी रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें अस्पताल प्रवंधन द्वारा सूचना मिली थी, कि कुछ नर्स और पारा मेडिकल छात्र फर्जी तरीके से मरीजों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर जब आज जांच की गई तो 6 नर्स और 5 पारा मेडिकल छात्र फर्जी तरीके से इलाज करते पकड़े गए। उन्होंने बताया कि पकड़े गये नर्स और पारा मेडिकल छात्रों के पास किसी प्रकार का कोई प्रमाण नही हैं। सवाल किए जाने पर उनलोगों ने संतोषजनक जबाब भी नहीं दिया। नरेंद्र कुमार ने कहा कि उनसभी पकडे गए नर्स और पारा मेडिकल छात्रों से माफीनामा लेकर बॉण्ड पर छोड़ा गया है। अगली बार ऐसा किए जाने पर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।