होली का त्यौहार देखते हुए एक ओर जहाँ रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, वहीं कुछ ट्रेनों के रद्द होने से बिहार के रेलयात्रियों को आज से अगले चार दिन परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। रेलवे ने मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज इंटरसिटी समेत 6 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
खुशखबरी : अब पैसेंजर ट्रेनों और मेमू का सामान्य किराया, यात्रियों के बचेंगे पैसे
मुजफ्फरपुर-सुगौली रेलखंड के बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशनों के बीच बुधवार से प्री-एनआई और एनआई कार्य शुरू होगा। इसके चलते रेलवे ने 13 से 16 मार्च तक 6 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित 16 ट्रेनों का परिचालन बदले मार्ग सीतामढ़ी, रक्सौल-सुगीली के रास्ते होगा। इसके अलावा तीन जोड़ी ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन भी किया गया है, जबकि चार ट्रेनें एक से तीन घंटे तक देरी से चलेंगी।
ये ट्रेनें 13 से 16 मार्च तक रहेंगी रद्द
- 15215-16 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 05507-08 रक्सौल-मेहसी पैसेंजर
- 05257-58 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर
- 05259-60 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर
- 05261-62 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर
- 05287-88 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर
इन ट्रेनों का होगा शॉर्ट टर्मिनेशन और ऑरिजिनेशन
- 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 और 15 मार्च को मुजफ्फरपुर तक चलेगी
- 15202 बगहा-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 15 और 16 मार्च को मुजफ्फरपुर से खुलेगी
- 15555 पाटलिपुत्र बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 14 और 15 मार्च को चकिया तक चलेगी
- 15556 बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 15 और 16 मार्च को चकिया तक चलेगी
- 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 13 मार्च को सुगौली तक चलेगी
- 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 14 मार्च को सुगौली तक खुलेगी
देरी से खुलेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 13 मार्च को एक घंटे
- ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 13 मार्च को दो और 16 मार्च को एक घंटा
- ट्रेन नंबर 19038 बरोनी बांद्रा अवध एक्सप्रेस 13 मार्च को दो और 16 मार्च को एक घंटा