बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्र भोजन खाने के बाद करीब 60 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। सभी बच्चे को उल्टी, सरदर्द और पेट दर्द की शिकायत आने लगी। जिसके बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन और जिले के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बच्चों के बीमार होने का कारण फूड पॉइजनिंग बताया जा रहा है। तीन बच्चों की स्थिति ज्यादा खराब बताई जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया है। इस मामले को लेकर बच्चों का कहना है कि सब्जी में कपड़े का एक छोटा टुकड़ा में कुछ था, जिसे निकालकर फेंक दिया गया था।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आया युवक, मौके पर हुई मौ’त