पीएम नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर बिहार भाजपा द्वारा पार्टी कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर और पीएम नरेंद्र मोदी के जीवनी पर प्रदर्शनी लगाई गई है। इस मौके पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय में 74 किलो का लड्डू काटकर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया, इस दौरान सभी नेताओं ने पार्टी कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर और प्रदर्शनी का जायजा भी लिया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन को आज हम मना रहे हैं। पूरी दुनिया के अंदर भारत का डंका बजाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी हैं। अगर कोई आपकी जमीन पर कब्जा कर के झंडा फहराए तो कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता लेकिन कांग्रेस के कारण कश्मीर में धारा 370 चल रहा था लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 370 को हटा दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान का आयोजन किया गया है, ये बहुत अच्छा आयोजन है। ब्लड डोनेशन कर के पीएम मोदी के जन्मदिन पर लोगों को जिंदगी देने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई, बाबूलाल मरांडी ने भी दी शुभकामनाएं
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज से सेवा पखवाड़ा की शुरआत हो रही है। आज देश को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले पीएम का जन्मदिन है, उनको बधाई देता हूं।गौरवशाली इतिहास को लौटाने का काम आज पीएम मोदी कर रहे हैं। मेरी शुभकामना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार आगे बढ़े। बता दें कि आज से महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा।