बक्सर के औद्योगिक थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और 800 ग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए गए। मौके से स्कॉर्पियो के चालक और रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर विवेक रंजन को हिरासत में लिया गया। बक्सर एसपी शुभम आर्य ने प्रेस ब्रीफ जारी कर दी जानकारी। 800 ग्राम सोने के बिस्कुट मामले में बक्सर पहुंचे कस्टम अधिकारियों की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। कई बड़े सफेदपोश से तार जुड़ा है।
बिहार की राजनीति में फिर चूहा की एंट्री… रोहिणी आचार्य ने कहा- NDA वाले बिहार को कुतर रहे हैं
पटना से दिल्ली में किसी बड़े नेता को गिफ्ट देने की तैयारी थी, उससे पहले ही बक्सर पुलिस ने मंसूबे पर पानी फेर दिया। आरोपी विवेक कुमार पटना के महेंद्रू में सीनियर सेक्शन अधिकारी है। कस्टम के अधिकारियों ने कहा कि अभी मीडिया से सारी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है।
पुलिस सूत्रों की माने तो पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, उसका एक रिश्तेदार आईपीएस अधिकारी है। जबकि पिता अरुण कुमार वाइसचांसलर के पद से सेवा निर्वित हुए है। वहीं पत्नी एनजीओ चलाती है। पुलिस गिरफ्त में आये सोना लेकर जा रहे रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी ने पहले पुलिस पर अपना धौंस जमाने की कोशिश की, एवं कई मंत्रियो से संपर्क होने का धौंस दिखाता रहा।
2 करोड़ कैसा ले जाने की मिली थी सूचना
पुलिस के बड़े अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली थी कि, बक्सर के रास्ते 2 करोड़ कैसा लेकर कुछ लोग जा रहे है। जिसके बाद एसपी शुभम आर्य खुद रात्रि में ही औद्योगिक थाने में पहुँचकर अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए, खुद ही पूरे मामले की मॉनिटरिंग करते रहे। औद्योगिक थाना प्रभारी संजय कुमार ने जैसे ही वाहन को रोककर जांच की तो कपड़े से भरे बैग में 800 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ चालक समेत दो को हिरासत में लेकर थाने लाये, जिसके खरीद बिक्री के कागजात भी आरोपी के पास नही है। यह सोने का बिस्कुट पटना से दिल्ली ले जाया जा रहा था।