भीषण गर्मी के मौसम में जहां लोग गर्मी से राहत पाने के लिए तरबूज का आनंद ले रहे हैं, वहीं कुछ तस्करों ने इस फल का इस्तेमाल अपनी गैरकानूनी गतिविधियों के लिए करना शुरू कर दिया है। बगहा में धनहा थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तरबूज से भरे पिकअप वैन में छुपाकर रखी गई 864 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
यह घटना उस समय हुई जब पुलिस ने धनहा चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू की। पुलिस को एक पिकअप वैन संदिग्ध लगी और उन्होंने उसे रोकने का इशारा किया। चालक ने रुकने से इनकार कर दिया और तेज गति से भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने वाहन का पीछा किया और उसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालांकि, उन्हें वाहन में रखे तरबूजों का आकार और वजन थोड़ा अजीब लगा। संदेह के आधार पर, उन्होंने तरबूजों को काटना शुरू किया। उनकी हैरानी तब हुई जब उन्हें तरबूजों के अंदर प्लास्टिक की बोतलों में छिपी हुई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली।
पुलिस ने मौके से पिकअप वैन के चालक बलिराम साहनी, डीके शिकारपुर निवासी और राहुल कुमार साहनी, पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे शराब को उत्तर प्रदेश के खिरकिया से बिहार में तस्करी कर रहे थे। उन्होंने तरबूजों को खोखला करके उनमें शराब की बोतलें छिपाई थीं, ताकि पुलिस को शक न हो।
यह घटना पुलिस की सतर्कता और तस्करों के खिलाफ उनकी मुहिम की सफलता को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक, बगहा ने धनहा थाना पुलिस की टीम को उनकी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पुलिस शराब तस्करी पर लगातार नजर रख रही है और ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।