[Team Insider]: नालंदा में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत के बाद अब सारण में 13 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। तीन दिनों में 13 लोगों की जान गई है। इनके परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। मामला सुजानपुर गांव, जगदीशपुर गांव का है। मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर गांव में मंगलवार को दो लोगों की मौत हुई है। जबकि सुहानपुर गांव में बुधवार को 4 लोगों की मौत हुई है।
प्रशासन ने 2 लोगों की मौत का कारण ठंड बताया
प्रशासन ने सुधानपुर गांव में दो लोगों की मौत का कारण ठंड बताया है। वहीं, बुधवार को इस गांव में चार और लोगों की मौत हो जाने के बाद प्रशासन खामोश है। कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है। पीड़ित परिवार वाले बार-बार कह रहे कि सभी शराब पीने की वजह से मरे हैं। यह भी कह रहे कि आसपास के कई गांव में शराब पीने से लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है।
राजद के सारण जिलाध्यक्ष सुनील राय ने अमनौर डीह इलाके का दौरा किया। उन्होंने प्रशासन पर पीड़ितों को डर और लोभ देने का आरोप लगा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। वहीं, एसपी ने मौके पर मिले वस्तुओं की फॉरेंसिक जांच कराने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़ें : बंगाल से बिहार लाई जा रही अवैध शराब की 60 बोतलों के साथ दो गिरफ्तार