नालंदा में एक मां ने अपने दो बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगा ली। दिल दहला देने वाली यह घटना नालन्दा के हिलसा थाना क्षेत्र की है. मृतक में जितेंद्र यादव की पत्नी सरिता कुमारी, 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार और 10 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद सरिता कुमारी ने दोनो बच्चो के गले मे फंदा डालकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगा ली, घटना के बाद पति फरार हो गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा डीएसपी सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है और एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पति खेत चला गया था। दोनों बच्चे की गला घोंटकर हत्या की गई है और महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है।
पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने साक्ष्य को इकट्ठा किया है। महिला ने बच्चों की हत्या करने का बाद खुदकुशी की है या उसके पति ने ही तीनों को मौत के घाट उतार दिया है, फिलहाल इसपर संस्पेंश बरकरार है। फरार पति के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।