शेखपुरा में बाइक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बरबीघा प्रखंड अंतर्गत बरबीघा-शेखोपुर सराय मुख्य सड़क मार्ग पर बीती रात रामपुर सिंडाय गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक पर सवार 2 युवक बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहां दोनो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बरबीघा थाना क्षेत्र के सामस गांव निवासी हरिनंदन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है। वहीं घायल युवक की पहचान सामस गांव निवासी राजनंदन सिंह के पुत्र अंकुश कुमार के रूप में हुई है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिएबेज दी है और मामलेकी जांच में जुटी हुई है। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
“महागठबंधन सरकार लोगों को रोजगार दे रही, लेकिन कुछ लोग सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हैं”