बगहा के रामनगर थाना क्षेत्र में जंगली जानवरों की हत्या कर मांस तस्करी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गठित एक विशेष टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया एवं जोगिया देवराज गांव में छापेमारी की। जिसमें हथियारों के ज़खीरा व कारतूस के साथ 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
लाल चौक पर तिरंगा फहराने पर भी राजनीति, BJP ने कहा कांग्रेसी, अंग्रेजों के औलाद
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर थाना क्षेत्र के सबेया औऱ जोगिया देवराज गांव के कुछ लोगों के द्वारा जंगली जानवरों का शिकार कर उनके मांस की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने पुलिस की एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व रामनगर अंचल निरीक्षक अर्जुन चौधरी कर रहे थे। इस टीम में रामनगर थानाध्यक्ष अनंतराम ,नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ,बज्र टीम प्रभारी संजय कुमार यादव के साथ विशेष सदस्य शामिल थे। इस टीम ने अभियुक्तों के घर पर की। जिसमें उन्होंने 7 अवैध देशी हथियार व भारी मात्रा में कारतूस के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया।
जांच में जुटी पुलिस
बगहा एसपी ने बताया कि इस मामले में रामनगर थानाध्यक्ष के बयान पर रामनगर थाना कांड संख्या 36/2023 अंकित कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है । वहीं दूसरी तरफ पुलिस की शानदार सफलता पर एसपी ने जांच टीम में शामिल सदस्यों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा किया है ।बता दें कि पुलिस की विशेष टीम ने जिन 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान शेख कौशर, जावेद अख़्तर औऱ मोहम्मद अफान के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस इन तीनों की आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है ।