गुजरात के हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा की हत्या की साजिश और धमकी देने के मामले में पाकिस्तान के आतंकी संगठन से जुड़े शहनाज उर्फ अली को गुजरात पुलिस ने मुज़फ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से किया गिरफ्तार । इलाके के चक अब्दुल्ला गांव में शहनाज उर्फ अली अपने ननिहाल से किया गया है गिरफ्तार। दरअसल, इस मामले में गुजरात में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ,गिरफ्तार आरोपी नेपाल में रहकर शहनाज नाम का उपयोग करता था और भारत में वह मोहम्मद अली के नाम से जाना जाता था । शहनाज उर्फ अली पर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट करने के साथ अन्य साजिश में शामिल रहने के आरोप लगे हैं।
‘मढ़ौरा में मिठास कब लौटाएंगे मोदी जी ?,पीएम के किए वादे पूरे होने के इंतजार में है जनता’
आरोपी ने न्यूज चैनल एडिटर को भी दी थी धमकी
गुजरात मे उपदेश राणा की हत्या की साजिश में मौलाना सोहैल अबुबक्र तिमोल की गिरफ्तारी के बाद यह मामला खुला। सोहैल का संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद गुजरात पुलिस ने इसकी और कड़ियों को जोड़ना शुरू किया जांच के दौरान शहनाज उर्फ अली को पाकिस्तानी संगठन के साथ संबंध होने की पुष्टि हुई । मार्च में उपदेश राणा को धमकी दने के लिए लाओस के एक नंबर का इस्तेमाल किया था। इस ग्रुप कॉल में पाकिस्तान और नेपाल के लोगों को भी जोड़ा था। माना जा रहा है कि इस कॉल में शहनाज भी शामिल था। पुलिस को इस आरोपी के भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा एवं एक न्यूज चैनल के एडिटर को भी धमकी देने की साजिश में शामिल रहने का संदेह है जिसकी अभी जांच चल रही है । शुक्रवार को गुजरात पुलिस शहनाज उर्फ अली को न्यायलय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।