पटना : बिहार सरकार ने अनधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित रहने के आरोप में कई चिकित्सा पदाधिकारियों को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है। राज्य मंत्रिपरिषद (Bihar Cabinet) ने इस संबंध में निर्णय लिया, जिसमें डॉक्टरों की अनधिकृत अनुपस्थिति को लेकर की गई विभागीय जांच और बिहार लोक सेवा आयोग की सिफारिश के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इनमें सिमुलतला, जमुई, प्राणपुर, धमदाहा और कटिहार के चिकित्सक शामिल हैं।
डा. शकील जावेद (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, धमदाहा, पूर्णिया) – 17 दिसंबर 2021 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
डा. अमित कुमार (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनगंज, कटिहार) – 16 सितंबर 2021 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
डा. मसीहूर रहमान (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दीबरा बाजार, बी. कोठी, पूर्णिया) – 28 दिसंबर 2003 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
डा. रविश रंजन (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राणपुर, कटिहार) – 29 सितंबर 2021 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
डा. रोहित कुमार बसाक (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुर्साकांटा, अररिया) – 7 अक्टूबर 2020 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
डा. रवि कुमार चौधरी (सदर अस्पताल, जमुई) – 14 सितंबर 2021 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
डा. चमक लाल वैद्य (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिमुलतल्ला, झाझा, जमुई) – 19 दिसंबर 2007 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में बर्खास्त।
इन डॉक्टरों की अनुपस्थिति की जांच के बाद, अनुशासनिक प्राधिकार द्वारा उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया। इनके खिलाफ विभिन्न विभागीय कार्रवाइयों के बाद भी अनुपस्थिति को लेकर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला, जिसके चलते यह सख्त कदम उठाया गया।
पटना में जल्द बनेगा तीन 5 स्टार होटल, होंगी ये फैसिलिटी
बता दें कि कल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 46 महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई गई है। इस बैठक में राज्य के कई विभागों में बड़े पैमाने पर नई नियुक्तियों की स्वीकृति दी गई है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पर्यटन विभाग शामिल हैं। 6421 प्लस-टू विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति का बड़ा निर्णय लिया गया है, जिससे राज्य में शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
6421 प्लस-टू विद्यालयों में होगी नियुक्ति
कैबिनेट ने राज्य के 6421 नव स्थापित एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सहायक पदों की नियुक्ति की स्वीकृति दी है। प्रत्येक विद्यालय में एक सहायक की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए सरकार प्रति वर्ष एक अरब 27 करोड़ 13 लाख 58 हजार रुपए खर्च करेगी।
स्वास्थ्य और ग्रामीण कार्य विभाग में भी बहाली
स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों के लिए 60 नए पद सृजित किए गए हैं, वहीं ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा के आधार पर 231 सहायक अभियंता की नियुक्ति का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, योजना एवं विकास विभाग में 350 तकनीकी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की जाएगी।
पर्यटन और अन्य फैसले
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति 2024 को मंजूरी दी है। इसके तहत पटना में पीपीपी मोड पर 3 पांच सितारा होटलों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही, कृषि विपणन निदेशालय का गठन भी स्वीकृत किया गया है, जिससे कृषि उत्पादन, विपणन और निर्यात को बढ़ावा मिलेगा।
‘कैबिनेट विस्तार से पहले गिर जाएगी सरकार…’ नीतीश-अनंत की मुलाक़ात पर भड़क गई RJD