छपरा जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए एक व्यापक छापेमारी अभियान चलाया है। जिलाधिकारी (DM) श्री अमन समीर और पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. गौरवा मंगला के निर्देश पर मुफस्सिल थाना और डोरीगंज थाना क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान, अधिकारियों ने दो दर्जन से अधिक ट्रक और ट्रैक्टरों को जब्त किया, जिन पर अवैध रूप से बालू लदा हुआ था। इन वाहनों से संबंधित विभागों द्वारा कुल ₹20 लाख का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, खनन विभाग द्वारा जब्त किए गए अवैंद बालू का मूल्य लगभग ₹1.75 करोड़ बताया गया है।
डोरीगंज थाना क्षेत्र से लगभग 1.35 लाख घन फीट अवैध रूप से भंडारित बालू जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान, अवैध बालू खनन में शामिल होने के संदेह में आधा दर्जन से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी अभियान के दौरान जब्त किए गए वाहनों को जब छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ले जाने का प्रयास किया गया, तो बालू माफिया ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने 11 वाहनों के पाइप काटकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे वाहनों को थाने पहुंचाने में देरी हुई।
जिला प्रशासन ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग और खनिज विकास विभाग ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और वाहन मालिकों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।
जिला प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। यह अभियान जिले में अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।