पश्चिमी चंपारण के पचरौता में एसएसबी और भंगहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 किलो चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यह बड़ी सफलता है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद ने एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट अतुल तिवारी को सूचित कर टीम गठित की। इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया की घेराबंदी कर ली गई।
रविवार को देखा गया कि पिलर संख्या 428 के पास से एक व्यक्ति नेपाल से आ रहा था। थाना क्षेत्र के बेहरी गांव के पास उसे रुकने का इशारा किया गया। वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान छिपाकर रखे 10 किलो चरस बरामद किए गए।
पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी मैनाटांड थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दस किलो चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्कर टोला चपरिया का उपमुखिया भी है। वह उपमुखिया की आड़ में तस्करी करता है और 2021 में शराब की तस्करी में जेल जा चुका है।