IAS KK Pathak का एक वीडियो वायरल हुअ है। इसमें वे न सिर्फ डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारियों के लिए गाली का प्रयोग कर रहे हैं, बल्कि बिहारियों के सड़क पर चलने के तौर तरीकों पर भी सवाल उठा रहे हैं। केके पाठक के इस वीडियो पर अब उनके विभाग के मंत्री सख्त हैं। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने इस मामले में कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
गालीबाज IAS KK Pathak! मीटिंग में अधिकारियों को दी गाली, बिहारियों पर भी खूब बरसे
जांच के बाद होगी कार्रवाई
इस संबंध में मीडिया से मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्हें जानकारी मिल चुकी है। इस मामले की जांच के बाद जो भी उचित होगा, कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि IAS KK Pathak अभी उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव होने के साथ-साथ BIPARD के DG भी हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों की एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान वे नाराज हो गए थे। इसके बाद उन्होंने भाषाई मर्यादा तोड़ दी। गाली-गलौज की और बिहारियों के तौर-तरीकों पर भी सवाल उठाए।
क्या कहा केके पाठक ने, सुनिए वीडियो
9 दिसंबर का है वीडियो!
BASA ने अपनी शिकायत में कहा था कि सख्त ट्रेनिंग के कारण अधिकारी बीमार पड़ रहे हैं। 5 दिसंबर को गया में 10 प्रोबशनर बीमार पड़ गए और सबको हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। इसके बाद बासा ने मुख्य सचिव से शिकायत की थी। लेकिन इसके बाद BIPAR और BASA में ठन गई। नौ दिसंबर 2022 को BIPARD (गया) की तरफ से बासा के खिलाफ एक प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसमें इन प्रोबेशनर्स पर निबंधन, पंचायती राज जैसी दूसरी सेवाओं के अधिकारियों के साथ भोजन नहीं करने की बात लिखी गई थी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी दिन यानि नौ दिसंबर का है, जब प्रेस रिलीज जारी किया गया था।
बिहारियों पर भी भड़के
BASA के अधिकारियों और डिप्टी कलेक्टर पर भड़कते IAS KK Pathak ने खीझ में बिहारी आम नागरिकों को भी शामिल कर लिया। वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि “यहां के लोग ही ऐसे हैं। चेन्नई में आदमी बाएं से चलता है। यहां देखे हो कभी कभी किसी को बाएं से चलते? लाल लाइट पर हॉर्न बजाते किसी को देखे हो? यहां बेली रोड पर लाल लाइट में पें-पें हॉर्न बजाते हैं।” इन बातों को कहने के दौरान केके पाठक ने कई बार गाली का प्रयोग किया है।