बिहार में अवैध बालू खनन के कारोबार में संलिप्त लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 13 जिलों के 55 आरोपियों की सूची जारी कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। इनमें दो मौजूदा विधान पार्षद, एक ही परिवार के कई सदस्य और बालू खनन ठेकेदार ब्रॉडसन कॉमोडिटीज से जुड़े करीब दर्जन भर लोग शामिल हैं।
सूची में शामिल नाम
- मेसर्स आदित्या मल्टीकॉम प्रालि
- विधान पार्षद राधा चरण सेठ
- रोहतास जिले के डेहरी के एक पत्रकार
ईओयू ने सभी एसपी को इन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर करने का निर्देश दिया है।
ईओयू के पुलिस अधीक्षक ने 13 जिलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की सूची बनाने का निर्देश दिया था। साथ ही, विधि-व्यवस्था की समस्या सहित अन्य अपराध होने पर थाने में दर्ज मामलों का सत्यापन कर उसकी सत्यापित प्रति भी मांगी गई थी। 10 जून को ईओयू ने एक बैठक आयोजित कर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपियों पर विशेष नजर रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
यह कार्रवाई राज्य के 13 जिलों में की जा रही है, जिनमें शामिल हैं:
- पटना
- गया
- भागलपुर
- सारण
- भोजपुर
- रोहतास
- औरंगाबाद
- अरवल
- खगड़िया
- लखीसराय
- बांका
- नवादा
- जहानाबाद