सहरसा जिले के बनगांव थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर रौशन कुमार सिंह को जमीन विवाद में एक पक्ष से अभद्र भाषा का प्रयोग करने और पैसे की मांग करने के ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, बनगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष का आरोप है कि उनके घर को तोड़फोड़ किया गया और इसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद पीड़ित पक्ष ने एसआई रौशन कुमार सिंह से संपर्क किया, जिसके दौरान एसआई ने फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पैसे की मांग की। इस दौरान उन्होंने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया।
एसपी हिमांशु कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआई रौशन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, उन्हें 24 घंटे के अंदर थाना खाली करने का आदेश दिया गया है।
इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी ने कहा कि इस तरह की शिकायतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।