राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राज्यसभा सांसद मनोज झा और पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी आज मुंबई रवाना हुए। इस अवसर पर तेजस्वी यादव मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के अवसर पर शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
बिहार में है ‘अद्भुत’ माफिया राज
इधर मुंबई रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार, राज्य सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में ‘अद्भुत’ माफिया राज है, जहां एडमिट कार्ड के पीछे ही सारे सवालों के जवाब लिखे होते हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि आज तक हमारे उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन 17 महीने में कभी क्वेश्चन पेपर लीक हुआ क्या ? ऐसा कभी नहीं हुआ। लेकिन ‘अद्भुत’ माफिया राज देखिए, यहां क्वेश्चन पर क्वेश्चन लीक हो रहा है, लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार हीं नहीं, बीजेपी के शासन में हर जगह यही हो रहा है। बिहार के साथ साथ यूपी, मध्य प्रदेश और कई बीजेपी शासित राज्यों में इस तरह के वारदात सुनने को मिल रहे हैं।
बीजेपी में 10 सालों में वो नहीं कर पाई जो हमने 17 महीने में किया
तेजस्वी ने केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि विगत 10 सालों में बिहार में बीजेपी ने कौन सा विकास का काम किया है। न बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा दिया, न हीं कोई कारखाने खुलवाए, न हीं लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आए, न हीं कोई विकास का काम किया, रोजगार तो जो हमने 17 महीने में दिया वो उन्होंने बिहार में 10 सालों में भी नहीं दिया। बीजेपी पर हमलावर होने के क्रम में उन्होंने अपने पिता राजद सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के रेल विभाग में किए गए विकास कार्यों को भी गिनवाया। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार ने न तो महंगाई घटाई, न हीं किसी की समस्याओं को दूर किया और हम चैलेंज करते हैं कि अगर 17 सालों में उन्होंने जितनी नौकरियां दी हैं और 17 महीने में हमने जितनी नौकरियां दी हैं, अगर उनकी ओर से दी गयी नौकरियां हमसे ज्यादा हो जाये तो हमें बता दे।
बीजेपी है आरक्षण विरोधी
तेजस्वी ने हाल में बिहार में हुए जातिगत गणना को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खडा किया और कहा कि राज्य भर में हमने जातिगत गणना करवाया और फिर नतीजों के आधार पर आरक्षण बनाए जाने के मामले को हमने नवमी अनुसूची के लिए केंद्र सरकार को ये सुझाव भी भेजा था। लेकिन केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया। तेजस्वी ने कहा कि स्पष्ट है कि बीजेपी आरक्षण विरोधी पार्टी है।
नहीं हट रहा नीतीश के लिए ‘सॉफ्ट कार्नर‘
बिहार में बीपीएससी टीचर प्रवेश परीक्षा के क्वेश्चन पेपर लीक पर तेजस्वी एक तरफ तो राज्य में ब्जोप की साझा सरकार पर खूब बरसे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनपर एक बार फिर सॉफ्ट दिखे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उधर चले गए हैं। हमको पता है कि मुख्यमंत्री मजबूर हैं। लेकिन इन सब बातों पर भी उनको बोलना चाहिए। बाकी वो हमारे वह अभिभावक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाते ही मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। तेजस्वी ने फिर कहा कि वह अभिभावक हैं, उनके मजबूरी को हम समझ रहे हैं, क्या कीजियेगा, कंप्रोमाइज करना पड़ता है !
लोकसभा चुनाव का बिहार में परिणाम होगा ‘चौंकाने वाला’
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव काफी आशस्त दिखे। उन्होंने कहा कि भले चैनलों ने जो सर्वे किया हो, लेकिन बिहार ‘अद्भुत और चौंकाने’ वाला रिजल्ट देगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री के ‘चौंकाने’ शब्द को लेकर कहा कि उनका इस शब्द से आशय था कि सारे न्यूज़ चैनल के सर्वे और तथाकथित बीजेपी लहर के इतर बिहार में बीजेपी और एनडीए महागठबंधन के सामने घुटने टेकते नज़र आयेगी। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार के पिछले 17 साल और हम लोग के पिछले 17 महीनो के काम को देख बिहार की जनता समझ चुकी है और मन बना लिया है, बीजेपी पर नकेल कसने का। उन्होंने कहा कि पिछले 17 साल में नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में कोई काम नहीं किया, उधर 10 साल में भाजपा ने केंद्र में कोई काम नहीं किया और जिसकी आलोचना मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनता अब ऊब चुकी है और मन बना लिया है कि भाजपा की लहर को अब रोकना है।
इधर लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन में बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा, बंटवारा होते हीं आपको बता दिया जाएगा। वहीँ जब राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मुंबई उनकी यात्रा में शरीक होने जा रहे तेजस्वी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने खुद निमंत्रण दिया था इसीलिए मैं मुंबई जा रहा हूं।