छपरा शहर के महमूद चौक के समीप फन एंड डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन सारण एडीएम डॉ गगन कुमार एवं जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर आयोजक आशीष रंजन ने बताया कि इस मेले में आम जनता के स्वस्थ मनोरंजन के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के झूल लगाए गये हैं। जिनमें देसी-विदेशी बीस यूरोपियन झूले हैं. जिनमें चांद-तारा, टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, ज्वाईट व्हील, ड्रेगन ट्रेन, ऐरोप्लेन, मिनी ट्रेन, धुम बाईक, मिक्की माउस, 3D किड्स राईड इत्यादि हैं।वहीं मेले के मैनेजर सुजीत कुमार झा ने बताया कि छपरा में बच्चों के मनोरंजन के लिए खासतौर पर वाटर बोटिंग लाया गया है।
खाने की विशेष व्यवस्था
इसके साथ-साथ भारत के कोने-कोने से आए हैण्डलुम हैण्डीक्राफ्ट, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, मुम्बई के फैन्सी चप्पल, जूते, पर्स, बैग, एवं अन्य बहुत सारे घरेलु जरूरतों का सामान एक ही साथ उपलब्ध होगें। साथ ही इस मेले में मनोरंजन, खरीदारी के अलावे खान-पान की विशेष व्यवस्था भारतीय व्यंजन एवं चाईनीज फास्ट फुड के साथ भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकार्न, कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम, पेस्ट्रीज, पिज्जा इत्यादि मौजूद हैं। आयोजक ने बताया कि यह मेला रोजाना अपराहन 3 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक चलेगा।