समस्त भारत में नौतपा के हिट वेव का नजारा देखने को मिल रहा है। आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं तरह की गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भोजपुर जिला प्रशासन के लिए यह चुनौती बना हुआ है कि अगले 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है। इसी कड़ी में आज आरा में भी हीट वेव का एक खौफनाक नजारा देखने को मिला जिसमें अब तक तीन लोगों की जान चली गई है। इन तीन लोगों में एक होमगार्ड का जवान जो चुनावी ड्यूटी में लगा हुआ था इस दौरान उसकी मौत हीट वेव से हो गई है,और जगदीशपुर में एक रिटर्निंग ऑफिसर की भी मौत चुनावी ड्यूटी के दौरान हो गई है।
सहरसा में स्कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर ह’त्या
डरा रही है गर्मी…
हालांकि हीट वेव से आर के सदर अस्पताल में अलग ही डरावना नजारा देखने को मिल रहा है। कोई भी ऐसा वार्ड नहीं है जहां पर हीट वेव के मरीज नजर नहीं आ रहे हैं। मरीज का हाल यह है कि पूरे बदन में बर्फ के टुकड़े से उनकी मसाज की जा रही है ताकि हीट वेव से बाहर आ सके। मगर इसी में मरीज दम तोड़ दे रहे हैं। हालांकि इस कठिन परिस्थिति में जिला प्रशासन ने अपने मेडिकल टीम को दुरुस्त करने की बात कही है। जिलाधिकारी भोजपुर महेंद्र कुमार ने बताया है कि इस हीट वेव में लोग परेशान हैं। कुछ लोगों की जान भी गई है, लेकिन हमारी मेडिकल टीम जो है वह पूरी तरह से मुस्तैद है और हर जगह लोगों को मेडिकल सुविधा मुहैया कराया जा रहा है। हालांकि एक चुनौती है कि 1 जून को मतदान होना है और ऐसे में हजारों की संख्या में कर्मी चुनावी ड्यूटी में लगे हुए हैं, मगर जहां भी चुनावी ड्यूटी में कर्मी लगे हुए हैं वहां मेडिकल की टीम तैनात की गई है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।
अस्पताल में भारी संख्या मेंं हुई चिकित्सकों की तैनाती
लगातार भोजपुर जिले में हीट वेव की चपेट में चुनावी कर्मी आ रहे हैं जो जिला प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल को पूरी तरह से अलर्ट रहने की चेतावनी दिया है और भारी संख्या में चिकित्सकों की तैनाती भी आर के सदर अस्पताल सहित तमाम पीएचसी में कर दी है ताकि कोई भी चुनावी कर्मी या आम आदमी हीट वेव की चपेट में आता है तो उसका इलाज फौरन किया जाए। जबकी पूरे मामले पर भाकपा माले ने कड़ा विरोध जिला प्रशासन का किया है और कहा है की आरा के सदर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है और यहां मरीज परेशान है।