बिहार: सातवें चरण के मतदान के पहले पटना में प्रशासन ने ऐप लॉन्च किया है। वोटरों को अधिक समस्या न उठाना पड़े इसको लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा विकसित ‘इलेक्शन मित्र ऐप’ एवं व्हाट्सऐप चैटबोट का शुभारंभ किया गया है। ‘इलेक्शन मित्र ऐप’ को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके मतदान संबंधी विभिन्न जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है।
झारखंड में 3 आखिरी सीट पर जीत के लिए BJP जुटी, पहुंच रहे बड़े-बड़े नेता
नंबर से भी मतदान संबंधी मिलेगी जानकारी
इस ऐप के जरिए मतदान केंद्र की जानकारी, मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता, मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाएं, जिला नियंत्रण कक्ष/ वोटर हेल्पलाइन ऐप आदि की जानकारी उपलब्ध है। वहीं जिला प्रशासन पटना के व्हाट्सऐप चैटबोट (नंबर 7480888493) पर मतदाता Hi/ Hello टाइप कर के मतदान से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा आईटी युग है और इसके इस्तेमाल से मतदाताओं को जरूरी सहूलियत पहुंचाने का कार्य पटना कर रहा है। ऐप एवं चैटबोट पर सभी महत्वपूर्ण सूचना को मतदाताओं की सुविधा हेतु समेकित रूप से फीड किया गया है। क्यू मैनेजमेंट इस ऐप का यूनिक फीचर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पटना शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि प्रशासन पटना मतदाताओं की हर आवश्यकता के प्रति सजग एवं तत्पर है। हरेक मतदाता सहज एवं सुगम ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए सारी व्यवस्था की गई है।