पटना: दरअसल मामला राजीव नगर का है जहां पिछले दिनों अवैध रूप से बने मकानों पर बुलडोजर चलाया गया था। जिसको लेकर राजीव नगर के नेपाली नगर के निवासी, राजीव नगर के निवासियों ने जम कर विरोध किया था, पत्थरबाजी भी हुई थी। लेकिन अब मामला शांत हो गया है। पिछले दिनों ही कोर्ट ने सुवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि अब नेपाली नगर में कोई भी निर्माण का कार्य नहीं किया जाएगा। जो भी ऐसा करेगा उन पर मुकदमा दर्ज होगा। लेकिन अब 48 साल में पहली बार राजीव नगर में लोहा का बोर्ड लगाया गया है। उस बोर्ड पर लिखा है कि- ‘यह भूमि अब बिहार राज्य आवास कि है। भू माफिया और दलालों से सावधान रहे’। प्रशाशन ने इस बोर्ड पर लिखे सूचना के जरिए लोगों को सचेत किया है।
DM चंद्रशेखर सिंह ने आवास बोर्ड को लिखा पत्र
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने खाली करवाई गई जमीन पर फेसिंग कराने और कंटीले तार से घेराबंदी कराने कि बात कही है। जिसके लिए उन्होंने आवास बोर्ड को पत्र लिखा हैं। वही आवास बोर्ड के अधिकारीयों के मुताबिक अब पूरे इलाकों में 10 से अधिक बोर्ड लगाए जाएंगे। जल्द ही फेसिंग का काम भी पूरा हो जाएगा। साथ में राजीव नगर में 400 एकड कब्जा हुई ज़मीनों पर खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसमे आवास बोर्ड, जिला प्रशासन और पुलिस भी शामिल होंगे।