डीएम जी कृष्णया हत्या मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन रिहा हो चुके हैं। बिहार सरकार ने कारगर नियमावली में कुछ बदलवा किए जिसके बाद आनंद मोहन रिहा हो सके। आनंद मोहन की रिहाई को लेकर एक ओर जहां सियासी पारा हाई है। वहीं दूसरी ओर सवर्ण समाज के अन्य बाहुबली नेताओं की रिहाई की मांग तेज हो गई है। जिसमें पहला नाम पूर्व विधायक अनंत सिंह और दूसरा नाम पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह का है।
बाबा बागेश्वर को लेकर सियासी बवाल, गिरिराज सिंह ने JDU-RJD पर लगाया बड़ा आरोप
रिहाई की मांग को लेकर लगे पोस्टर
राजधानी पटना में जगह-जगह इन दोनों बाहुबलियों नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर पोस्टर लगाए हैं। जो पोस्टर लगाए गए हैं उसमें एक तरफ अनंत सिंह की तस्वीर है और दूसरे तरफ प्रभुनाथ सिंह की। पोस्टर में लिखा हुआ है ‘सवर्ण को चाहिए अधिकार नहीं चलेगा अत्याचार’ इसके साथ ये भी लिखा है ‘आनंद मोहन की जेल से रिहाई, प्रभुनाथ सिंह को भी जेल से रिहा करो भाई, अनंत सिंह के योगदान को क्यों भुलाओगे, क्या जेल से उनको नहीं लाओगे”
हथियार रखने के मामले में अनंत सिंह को सजा
बता दें कि राजद के पूर्व विधायक अनंत सिंह हथियार रखने के मामले में जेल में बंद हैं। 16 अगस्त 2019 को अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान एके-47 राइफल, एक मैगजीन, जिंदा कारतूस और दो हथगोले जब्त किया गया था। जिसके बाद गैरकानूनी गतिविधि(रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में अनंत सिंह को 21 जुलाई 2022 को 10 साल की सजा सुनाई गई। फिलहाल वो जेल में बंद हैं। गौरतलब हो कि 2020 के उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, उन पर 7 हत्याओं सहित 38 आपराधिक आरोप हैं, हत्या के प्रयास के 11 और अपहरण के 4 मामले भी हैं।
हत्या मामले में उम्रकैद काट रहे प्रभुनाथ सिंह
जदयू में रहते हुए नीतीश कुमार के करीबी और महाराजगंज सीट से सांसद रहे प्रभुनाथ सिंह की सक्रिय राजनीति के अंतिम कुछ साल तो राजद में बीते। लेकिन विधायक की हत्या के मामले में 22 साल के लंबे इंतेजार के बाद उन्हें 23 मई 2017 को प्रभुनाथ सिंह, उसके भाई दीनानाथ सिंह और एक अन्य आरोपी रितेश सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। दरअसल 1995 में मशरक विधानसभा सीट से विधायक चुने गए अशोक सिंह की हत्या का आरोप प्रभुनाथ सिंह पर लगा और करीब 22 साल बाद साबित भी हुआ। प्रभुनाथ सिंह अभी भी जेल में बंद सजा काट रहा है।