यूट्यूबर मनीष कश्यप अभी पटना के बेउर जेल में हैं। जेल जाने से पहले सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बिहार की सरकार गिराने तक के दावे करने वाले मनीष कश्यप की आंखों में सरेंडर करते ही आंसू निकलने लगे। लेकिन अभी मनीष के और आंसू निकल सकते हैं क्योंकि मनीष को बिहार के बाद तमिलनाडु पुलिस भी रिमांड पर ले सकती है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार का कहना है कि पहले बिहार पुलिस मनीष को रिमांड पर लेगी। इसके बाद अगर तमिलनाडु की पुलिस को उसकी रिमांड चाहिए होगी, तो कानूनी प्रक्रिया के बा वो भी ले जा सकती है।
22 मार्च तक के लिए जेल में है मनीष
तमिलनाडु मामले में गिरफ्तार यूट्यूबर मनीष कश्यप 22 मार्च तक के लिए बेऊर जेल में है। कोर्ट ने उसे 22 मार्च तक के लिए ज्युडिशियल कस्टडी में भेजा है। लेकिन बिहार पुलिस मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी हुई है। इस संबंध में जेएस गंगवार ने बताया कि “तमिलनाडु पुलिस की टीम पहले से पटना में मौजूद है। कोर्ट अगर मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की अनुमति देती है तो बिहार पुलिस की टीम के साथ साथ तमिलनाडु पुलिस भी उससे पूछताछ करेगी। अगर तमिलनाडु पुलिस को अपने यहां दर्ज केस से संबंधित कोई साक्ष्य मिलता है तो वह अपने मुताबिक कार्रवाई करेगी।”
कोचिंग संस्थानों का ‘लाडला यूट्यूबर’
वैसे तो मनीष कश्यप अभी जेल में है। लेकिन पुलिस की जांच में पता चला है कि मनीष कई कोचिंग संस्थानों का लाडला यूट्यूबर था। जेल जाने से पहले ईओयू की टीम ने उससे पूछताछ की है। इस मामले में मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खान सर और दूसरे कई कोचिंग संस्थानों पर मनीष कश्यप को आर्थिक तौर पर मदद करने की बात सामने आई है। इस प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे भी जांच कर रही है।