नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर अब AISA छात्र संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं। आइसा छात्र नेता दिव्यम ने कहा पेपर लीक के बाद आंसर शीट में गड़बड़ी हुई है। कॉपी चेकिंग ठीक ढंग से नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को दिए गए नंबर में भी गड़बड़ी है। सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे हुए है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी चुप्पी साधे हुए है। सरकार से हम मांग करते हैं कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।
अभ्यर्थी डौली के परिजन प्रमोद कुमार ने बताया कि एनटीए की ओर से जारी आंसर की से मिलान में आए नंबर और रिज़ल्ट में मिले नंबर में काफी असमानता देखने को मिली है। अभ्यर्थी काफी ज्यादा हतोत्साहित हैं। कई अभ्यर्थियों ने तो आत्महत्या तक जैसा कदम उठा लिया है।
NEET Scam खुलासा: राजस्थान जाएगी बिहार पुलिस… एम्स जोधपुर के स्टूडेंट से हुई थी चार लाख में डील
बता दें कि NEET 2024 का पेपर लीक होने के आरोप लगे हैं। रिजल्ट जारी करने में गड़बड़ करने के आरोप भी लगे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कठघरे में हैं। पेपर लीक कराने वाले गिरोह पकड़े जा रहे हैं। 30-30 लाख लेकर पेपर बेचने के सुराग पुलिस के हाथ लगे इल हैं। 67 बच्चों के 720 में से 720 नंबर देखकर सवाल उठाए गए। पेपर रद्द करने और मामले की जांच करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई गई है। मामले में स्टूडेंट ने NTA को शक है के घेरे में लिया है।