बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म है। लगातार नेता एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। वहीं, नेताओं द्वारा जनसभा भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमुई में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि बिल्कुल उनको तो आना ही है । देश के 543 लोकसभा सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे लड़ रहे हैं।बिहार के 40 की 40 सीटों पर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए मोदी जी का आना यह स्वागत योग्य कदम है।
4 अप्रैल को बिहार दौरे पर रहेंगे PM मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित
वही रोहिणी आचार्य के सीधा चुनाव मैदान में उतरने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पहचान सिर्फ अपने परिवारवाद के लिए ही रही है। अपने दो बेटा और दो बेटी को तो वह राजनीति में उतार ही चुके हैं अब देखना है कि बाकी बचे हमारे पांच बहनों को कब वह राजनीति में उतारते हैं।