दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है नेता तीसरे चरण के चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गए है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पंचायत वेब सीरीज के एक डायलॉग याद करते हुएपीएम पर तंज कसा। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे चरण के बाद 400 पार का नारा लगाना बंद कर दिया। देख रहे हो ना विनोद।
भारत को श्रेष्ठ और विकसित बनाने के लिए जरूरी है मोदी सरकार : सम्राट चौधरी
‘BJP से लालू हाथ मिला लेते तो राजा हरिशचंद्र हो जाते‘
इसके साथ ही तेजस्वी ने एक और ट्वीट किया जिसमें तेजस्वी यादव ने लिखा है कि अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरिशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
वहीं, राजद नेता दूसरे चरण के मतदान के बाद बिहार के पांचों सीट पर जीतने का दावा कर रहे हैं।राजद के नेताओं का कहना है कि राजद के प्रदेश कार्यालय से बांका, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज के एक-एक बूथ पर उपस्थित कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने से जो स्थिति सामने आई है उससे यह स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन जीत रहा है। महागठबंधन को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिला है और विपक्षी उम्मीदवारों को मतदाताओं ने सीधे तौर पर खारिज कर दिया है।