बिहार में बालू खनन पर गत 15 जून से लगाई गई रोक के बाद इसकी कीमत अचानक आसमान छूने लगी है। रोहतास जिले के लोगों के अनुसार खुदाई पर लगी रोक का लाभ बालू तस्कर उठा रहे हैं। तस्करों ने नोखा प्रखंड के कई ठिकानों पर काफी मात्रा में बालू पहले से ही स्टॉक कर रखा है।
पहले में एक ट्राली बालू 4000 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़कर प्रति ट्राली 5200 रुपये हो गई है। लोगों का कहना है कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन की मौन स्वीकृति उनकी सहभागिता को उजागर कर रही है। दर्जनों बंद पड़ी राइस मिल समेत अन्य ठिकानों पर बालू जमा किया गया है, जिनकी जांच नहीं हो रही है।
इस संबंध में सीओ ने कहा कि 15 जून से बालू खनन बंद होने के बाद अवैध ढंग से डंप किए गए बालू के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।