मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बाद फिर बड़ी चूक हुई है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा के जो इंतेजाम है वो फेल नजर आ रहे है। कुछ दिनों पहले ही मोर्निंग वाक के दौरान तेज रफ्तार बाईक चला रहे युवकों से नीतीश कुमार बाल-बाल बचे थे। हालांकि उसके बाद मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और तगड़ी कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद भी आज फिर से सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया। आज बड़ी संख्या में पुलिस अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस अभ्यर्थियों को रोका।
टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का सख्त रुख, लंबे समय से फरार आरोपी आनंद पासवान गिरफ्तार
अभ्यर्थियों की मांग
बता दें कि पुलिस अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गए। ज्यादा तार छात्र भोजपुर से आए हुए थे। उनका कहना है कि हमारी मांग पुलिस भर्ती में उम्र को लेकर रिलैक्सेशन की है। कोरोनाकाल के दौरान भर्ती नहीं हुई थी। इस कारण आयु की सीमा बढ़ानी चाहिए। अन्य राज्यों में ऐसा किया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थी का कहना था कि महिलाओं की हाईट को लेकर जो आश्वाशन मुख्यमंत्री की तरफ से दिया गया था वो पूरा नहीं किया जा रहा है। उसी आश्वाशन का याद दिलाने के लिए हमसब मुख्यमंत्री जी के पास आए हैं।